इटारसी। मप्र शासन गृह विभाग (MP Government Home Department) ने राज्य पुलिस सेवा ( State Police Service) संवर्ग के उप पुलिस अधीक्षक (Deputy Superintendent of Police) को तत्काल प्रभाव से वर्तमान पदस्थापना से स्थानांतरित (Transferred) किया है। इनमें नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) से भी तबादले हुए हैं। इटारसी में एसडीओपी (SDOP) के पद पर पदस्थापना हुई है तो नर्मदापुरम से एसडीओपी का स्थानांतरण किया है।
लंबे समय से इटारसी (Itarsi) में एसडीओपी का अतिरिक्त कार्यभार होशंगाबाद एसडीओपी मंजू चौहान संभाल रहीं थीं, उनका भी भोपाल तबादला हो गया है, उनके स्थान पर बालाघाट से पराग सैनी को होशंगाबाद एसडीओपी पदस्थ किया है। अब इटारसी में पूर्व में टीआई रहे महेन्द्र सिंह चौहान को भेजा गया है जो अब तक सारणी में एसडीओपी रहे हैं। मंजू चौहान को एसडीओपी होशंगाबाद से उप पुलिस अधीक्षक देहात जिला भोपाल (District Bhopal) भेजा गया है। इसी तरह से इटारसी में एसडीओपी रहे उमेश कुमार द्विवेदी को उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ग्वालियर ( Gwalior) से उप पुलिस अधीक्षक, कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक, होशंगाबाद जोन में पदस्थ किया है। कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक (अंगुली चिन्ह) होशंगाबाद जोन जयेन्द्र सिंह गौतम को सायबर मुख्यालय भोपाल (Cyber Headquarter Bhopal), सचिन कुमार धुर्वे अजाक शहडोल से डीएसपी महिला सुरक्षा होशंगाबाद और मदन मोहन चौधरी को पुलिस ट्रेन सेंटर भोपाल से सोहागपुर एसडीओपी के पद पर स्थानांतरित किया है।