कुछ गाडिय़ां निरस्त, कुछ परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी

कुछ गाडिय़ां निरस्त, कुछ परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी

इटारसी। पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मंडल (West Central Railway, Jabalpur Division, , , Nariavali Station) के कटनी-बीना रेल खंड (Katni-Bina Rail Section) में तीसरी लाइन (3rd Line) को जोडऩे के लिए नरियावली स्टेशन पर प्री नॉन-नॉन इंटर लॉकिंग (Pre Non-Non Inter Locking) कार्य किये जाने सेे इस मार्ग से होकर चलने वाली कुछ गाडिय़ों को निरस्त एवं कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।

निरस्त की गई गाडिय़ां

गाड़ी संख्या 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 24. से 26 सितंबर 2022 तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। 22161 भोपाल – दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 23 से 26 सितंबर 2022 तक एवं 22162 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 24 से 27 सितंबर 2022 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तित गाडिय़ां

25 सितंबर 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली 11703 रीवा-डॉ.अंबेडकर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया-कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होकर गंतव्य को जाएगी। 23 सितंबर 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया-संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गंतव्य को जाएगी।
23, 24 एवं 25 सितंबर 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया- कटनी-जबलपुर- इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होकर गंतव्य को जायेगी। 23, 24 एवं 25 सितंबर 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गंतव्य को जाएगी।
24. सितंबर 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया-संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गंतव्य को जायेगी। 24 सितंबर 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया- कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होकर गंतव्य के लिए चलेगी। 23 सितंबर 2022 को सपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया-संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गंतव्य के लिए चलेगी।
24 सितंबर 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी स्टेशन होकर गंतव्य को जाएगी। 26 सितंबर 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया- इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होकर गंतव्य को जाएगी। 24 सितंबर 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली 02186 रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी, 02185 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गन्तव्य को जाएगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!