इटारसी। आज सूरजगंज चौराह के पास स्थित पीएम श्री स्कूल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मुख्य गेट के सामने रात से किसी ने अपनी कार पार्क करके चला गया। सुबह जब चौकीदार गेट खोलने के लिए बाहर आया तो उसे कार खड़ी दिखी। चौकीदार ने आमने-सामने दुकानदारों, सामने नर्सिंग होम में मरीजों और उनके परिजनों से भी पूछताछ की, लेकिन कार मालिक का पता नहीं चल सका। कार क्रमांक एमपी 04 सीडब्लू 6513 की सूचना नगर निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला को मिली तो उन्होंने ट्रैफिक इंचार्ज उपनिरीक्षक सुनील घावरी को भेजा जिन्होंने कार में व्हील लॉक लगा दिया है।
टीआई श्री बुंदेला का कहना है कि वाहन मालिक के मिले नंबर पर कॉल किया तो मोबाइल बंद था। व्हील लॉक कर दिया है। ट्रैफिक इंचार्ज श्री घावरी ने कहा कि व्हील लॉक कर दिया है, शाम तक यदि वाहन मालिक आया तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा अन्यथा कल कोर्ट का चालान कटेगा और वहीं से वाहन प्राप्त होगा।