इटारसी। थाना बाबई के अंतर्गत ग्राम आरी स्थित एक किसान के खलिहान से अज्ञात ने ट्रैक्टर चुरा ले गया। ट्रैक्टर की कीमती ढाई लाख रुपए बतायी जा रही है।
पुलिस के अनुसार ग्राम आरी निवासी प्रीतम पिता सुपियार सिंह चौहान 30 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि सके खेत में बने खलिहान से अज्ञात ने 10 जनवरी की रात 10 से 11 जनवरी की सुबह 5 बजे के बीच अज्ञात ने उसके ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 05, एजी 9468 चुरा ले गया। चोरी गये ट्रैक्टर की कीमत 2,50,000 रुपए बतायी जा रही है।
खलिहान से ट्रैक्टर चुरा ले गया कोई

For Feedback - info[@]narmadanchal.com







