नये वर्ष में कहीं होगा छप्पनभोग तो कहीं भंडारा

इटारसी। नववर्ष का स्वागत लोग अपने-अपने तरह से करने की तैयारी कर चुके हैं। कोई धार्मिक स्थानों पर भगवान के दर्शन, पूजा-अर्चना से साल की शुरुआत करेगा तो कोई रमणीक स्थलों पर पिकनिक मनाने जाएंगे।
श्री स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर मालवीय गंज इटारसी में कल 1 जनवरी को छप्पन भोग प्रसादी वितरण का कार्यक्रम होगा। यहां शाजापुर के प्रसिद्ध मंडल द्वारा श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन शाम 4 बजे से 7 बजे तक होगा। इस दौरान 5100 दीपों का प्रज्वलन शाम 7:30 बजे और महा आरती रात्रि 8 बजे से होगी इसके बाद एवं छप्पन भोग प्रसादी वितरण होगा।
नववर्ष मिलन समारोह
पूज्य पंचायत सिंधी समाज का नववर्ष मिलन समारोह कल 1 जनवरी को सिंधु भवन में होगा। नववर्ष मिलन समारोह का शुभारंभ दोपहर 12 भगवान श्री झूलेलाल जी की महाआरती से होगा। इस अवसर पर 11 सामाजिक बंधुओं को भी सम्मानित किया जाएगा सम्मानित जिन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट कार्य किया है। नववर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम में स्नेह भोज का भी आयोजन किया गया है।
श्री 11 मुखी हनुमान मंदिर में भंडारा
श्री 11 मुखी हनुमान जी मंदिर बागदेव के पास केसला रोड पर कल 1 जनवरी, रविवार को दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक श्री नवदुर्गा समिति मालवीयगंज द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया है।