सोमनाथ, अमरकंटक, जनशताब्दी एवं दयोदय एक्सप्रेस री-शेड्यूल की गईं
इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा मानसून के चलते आने वाली रेलगाड़ियां विलंब से पहुंचने के कारण देर से रवाना किया जा रहा है, अर्थात कुछ रेलगाड़ियों को आज 29 जून 2023 को री-शेड्यूल किया गया।
इनको थी शेड्यूल किया
– गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर – वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस को अपने निर्धारित समय दोपहर 14:00 बजे की बजाय अब 7 घण्टे देरी से यानी रात्रि 21:00 बजे जबलपुर से गन्तव्य के लिए रवाना होगी।
– गाड़ी संख्या 12854 भोपाल – दुर्ग अमर कंटक एक्सप्रेस को अपने निर्धारित समय 16:00 बजे की बजाय अब 2:30 घण्टे देरी से यानी रात्रि 18:30 बजे भोपाल से गन्तव्य के लिए रवाना होगी।
– गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापती – जबलपुर जन शताब्दी एक्सप्रेस को अपने निर्धारित समय 17:40 बजे की बजाय अब 5:20 घण्टे देरी से यानी रात्रि 23:00 बजे रामी कमलापती से गन्तव्य के लिए रवाना होगी।
– गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर – अजमेर दयोदय एक्सप्रेस को अपने निर्धारित समय रात्रि 20:50 बजे की बजाय अब 2 घण्टे देरी से यानी रात्रि 22:50 बजे जबलपुर से गन्तव्य के लिए रवाना होगी।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुँचे।