सोमनाथ एक्सप्रेस पिपरिया में निरस्त नहीं होकर जबलपुर तक जाएगी

इटारसी। पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मण्डल के जबलपुर-इटारसी रेलखण्ड पर करेली-नरसिंहपुर स्टेशनों के मध्य किलोमीटर संख्या 897/21-897/15 पर स्थित बालू रेवा ब्रिज के खतरे की स्थिति में होने के कारण रेल संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये इस मार्ग से होकर चलने वाली कुछ गाडिय़ों को इटारसी से मार्ग परिवर्तित कर वाया भोपाल-बीना-कटनी होकर चलाया जा रहा है तथा कुछ गाडिय़ों को शार्ट टर्मिनेट/ओरिजनेट किया गया है। पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल की ओर से लगातार बुलेटिन जारी कर यात्रियों को सूचनाएं दी जा रही हैं।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

27 जून 2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 12141 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुरवाड़ा-कटनी-कटनी होकर चलाया जा रहा है।

आंशिक निरस्त/ओरिजिनेट की जाने वाली ट्रेनें

27 जून 2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस को जबलपुर स्टेशन पर आंशिक निरस्त किया है। यह गाड़ी इटारसी नहीं आएगी।

27 जून 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11463 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस को पिपरिया स्टेशन पर आंशिक निरस्त किया है। यह गाड़ी जबलपुर नहीं जाएगी।

28 जून 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल एक्सप्रेस को जबलपुर स्टेशन से गन्तव्य के लिए चलाया जाएगा। यह गाड़ी इटारसी-जबलपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

11463 सोमनाथ एक्सप्रेस जबलपुर तक जाएगी

जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 28 जून 2023 में आंशिक संशोधन करते हुए 27 जून 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11463 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस को पिपरिया स्टेशन पर आंशिक निरस्त न करते हुए जबलपुर स्टेशन तक चलाया जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: