इटारसी। एक पिता ने अपने बेटे की उसके दोस्तों से पैसे लेने के कारण घर में होने वाले विवाद से नाराज होकर बेटे को कुल्हाड़ी मार दी। कुल्हाड़ी सिर में मारी थी। लेकिन, युवक ने कुल्हाड़ी के वार से बचने हाथ लगा दिया जिससे उसके हाथ की हड्डी कट गयी। उसे गंभीर हालत में इटारसी अस्पताल लाये, जहां से अधिक खून बह जाने के कारण होशंगाबाद रैफर कर दिया गया। पथरोटा थाना प्रभारी नागेश वर्मा (Thana in-charge Nagesh Verma) ने बताया कि ग्राम नागपुरकलॉ निवासी शिवनारायण पिता रिखीराम उईके 50 वर्ष ने आज दोपहर करीब 1 बजे, गांव की ही एक गली में अपने दोस्तों के साथ खड़े बेटे जितेन्द्र पिता शिवनारायण 20 वर्ष पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। शिवनारायण का गुस्सा इस बात पर था कि उसका बेटा अपने दोस्तों से पैसे उधार ले लेता है और उसके कारण घर में अक्सर विवाद होते रहते हैं। आज वह कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा और बेटे के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया। बेटे जितेन्द्र ने बचने के लिए अपना हाथ लगा दिया जिससे उसके हाथ की नसें और हड्डी कट गयी जिससे तेजी से खून बहने लगा। उसे इसी हालत में पथरोटा थाने लाये तो थाना प्रभारी एसआई नागेश वर्मा ने तत्काल उसे अस्पताल भिजवाया ताकि समय पर उपचार हो सके। यहां डाक्टर से उसकी स्थिति को देखकर होशंगाबाद रैफर कर दिया है।