इटारसी। चयन कॉलोनी में एक सूने मकान से अज्ञात चोर घुस गया। परिवार का कहना है कि चोर ने ढाई लाख रुपए नगदी और पुराने इस्तेमाल के जेवर उड़ा लिये। पुलिस का कहना है कि बच्चों ने बताया कि बैग छोड़ गया और कुछ चोरी नहीं हुआ है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिता का कहना है कि उनका बेटा वैष्णोदेवी दर्शन करने गया है, तो उसके कमरे में हुई चोरी का अभी पता नहीं चल सका है।
टीआई गौरव सिंह बुंदेला का कहना है कि चोर बैग वहीं छोड़कर गया है, सीसीटीवी फुटेज में अपने साथ कुछ ले जाता भी नहीं दिखा है। चयन कॉलोनी निवासी श्याम शंकर तिवारी के यहां चोरों ने 3 जुलाई को रात 8 से 9 बजे के बीच चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सीसीटीवी में एक चोर दिखाई दिया है। तिवारी के अनुसार बैंक से ढाई लाख रुपए निकाले थे, जो चोर ले गये और पुराने जेवर थे। बेटे मनोहर तिवारी के कमरे से क्या गया है, वह उनके आने के बाद ही पता चल सकेगा, वे वैष्णोदेवी दर्शन करने गये हैं। घर सूना था, श्यामशंकर तिवारी और उनकी बहू पुरानी इटारसी स्थित दुकान पर थे, जबकि बच्चे कोचिंग गये थे।
पुलिस का कहना
टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने कहा कि वे जब गये थे तो उनको यह बताया कि बैग मिल गया है और कुछ भी नहीं ले गया। जब बेटे से फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि 60-70 हजार रुपए ले गया है पिता को ज्यादा समझ नहीं आता है, इसलिए वे बता नहीं पा रहे हैं। आज जब मीडिया ने बात की तो वे ढाई लाख बताने लगे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास सीसीटीवी फुटेज है, जिसमें वह उतर रहा है, उसके पास कुछ भी नहीं है।