सांकलिया पुल (Sankalia Bridge) के नीचे फिसले कई वाहन चालक
इटारसी। रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर निर्माणाधीन दूसरे फुट ओवरब्रिज (Foot overbridge) पर गर्डर चढ़ाने के काम के चलते रेलवे से मिले सात घंटे के ब्लाक में यात्री और मालगाडिय़ों को एक लाइन से निकालने के कारण यातायात की गति धीमी हो गयी। इस कारण सोनासांवरी रेलवे गेट (Sonasanwari Railway Gate) को कई बार लंबे समय के लिए बंद करना पड़ा। रेलवे गेट बंद होने से दुपहिया वाहनों चालकों ने सांकलिया पुल के नीचे का रास्ता अपनाया और यहां काली मिट्टी की फिसलन में दर्जनों वाहन चालक वाहन सहित फिसले और जख्मी भी हुए। यहां की निर्माणाधीन रोड का काम भी रेलवे लाइन के पश्चिम तरफ पूर्ण होकर बंद हो गया है।
उल्लेखनीय है कि रेलवे स्टेशन पर दूसरे फुट ओवर ब्रिज पर गर्डर चढ़ाने के काम के कारण ब्लाक लिया गया था। आज काम का अंतिम दिन था। भोपाल-इटारसी रेलखंड पर सोनासांवरी रेलवे गेट से प्रतिदिन हजारों दुपहिया और चार पहिया वाहन निकलते हैं। आज इस गेट पर एक, उससे लगभग दो सौ मीटर पर आगे पीछे दो मालगाड़ी एक से डेढ़ घंटे खड़ी रही जिससे दुपहिया वाहन चालकों ने रेलवे पुल के नीचे से निकलकर खेड़ा जाने का की राह पकड़ी। लेकिन, पुल के नीचे से रास्ते में इतनी फिसलन थी कि कई वाहन चालक उसमें फंसे और वाहनों के पहिया फ्री होकर घूमते रहे। कई वाहन चालक अपने वाहन निकालने के प्रयास में फिसलकर गिरे भी। करीब एक से डेढ़ घंटे यह सब चला। लेकिन, वाहन चालक भी उस राह को छोड़ नहीं रहे थे। जोखिम उठाकर भी उन्होंने उसी मार्ग से वाहन निकाले। छोटे पहिया के वाहन स्कूटी आदि तो वहां से बिलकुल नहीं निकली।
बता दें कि मंगवार को रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन फुट ओवर ब्रिज पर स्टील गर्डर चढ़ाने का काम मंगलवार को पूरा हो गया। आखिरी दिन प्लेटफार्म एक एवं गुड्स लाइन बंद होने से करीब 45 एक्सप्रेस एवं मालगाडिय़ों को आउटर पर खड़ा करना पड़ा। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक 38 मीटर के चार स्टील गर्डर ब्रिज पर चढ़ाए गए। अभी तक के सबसे लंबे और भारी गर्डर होने के कारण काम बेहद चुनौतीपूर्ण था।
इटारसी होकर गुजरने वाली करीब 8 गुड्स ट्रेनों को ब्लॉक के चलते आउटर पर रोका गया। यहां गाडिय़ों का रनिंग स्टॉफ भी बदलता है, इसमें देरी लगने की वजह से कुछ एक्सप्रेस एवं मालगाडिय़ों को आउटर पर ही रोका गया। भोपाल अप ट्रेक पर गाडिय़ां फंसने की वजह से सोनासांवरी रेलवे फाटक शाम तक कई बार बंद रहा। मजबूरी में वाहन चालक सांकरिया पुल के निर्माणाधीन बायपास से निकले, लेकिन बारिश की वजह से मिट्टी में वाहन स्लिप हुए। कई वाहन चालक यहां गिरने से बचे। शहर से सोनासांवरी बायपास होकर रोजाना हजारों वाहन चालक खेड़ा होकर राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंचते हैं। फाटक बंद होने के कारण भारी वाहन शहर से होकर ब्रिज के रास्ते निकले, वहीं दोपहिया वाहन चालक न्यास बायपास की परेशानी झेलते हुए निकलते नजर आए।
इनका कहना है…
आज नये फुट ओवरब्रिज पर गर्डर रखने के काम में ब्लाक लिया था। हमारे पास एक ही लाइन थी, इसलिए ट्रेनों को आउटर पर ही काफी देर तक रोकना पड़ा। धीरे-धीरे गाडिय़ां निकाली जा रहीं थी। इस कारण गेट भी बंद रहे।
राजीव चौहान, (Rajeev Chauhan, Station Superintendent)









