इटारसी। समीपस्थ ग्राम सोनासांवरी (Village Sonasaanwari) के एक युवक की साईं फार्च्यून सिटी (Sai Fortune City) के पास स्थित नाले में डूबने से मौत हो गयी। युवक वहां मछली पकडऩे गया था। बताया जाता है कि उसे मिर्गी के दौरे आते थे।
टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि साईं फार्च्यून सिटी के पास नाले में मिले शव की पहचान सोम (Som) पिता मोहनलाल झराने (Mohanlal Jharane) निवासी सोनासांवरी के रूप में हुई है। उसे फिट आते थे और वह मछली पकडऩे का शौकीन भी था। करीब तीस से पैंतीस वर्ष के बीच उसकी आयु है। परिजनों के अनुसार वह कल घर से मछली पकडऩे का कहकर निकला था।
उसे दौरे आते थे। माना जा रहा है कि मछली पकडऩे के दौरान उसे फिट आया होगा और वह नाले में गिरा होगा। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच में लिया है। मृतक के परिजनों ने उसकी पहचान कर ली है।









