इटारसी। सोनकर (Sonkar) समाज के युवाओं ने मकर संक्रांति का पर्व (Makar Sankranti festival) वृद्धाश्रम के वृद्ध जनों के साथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इस दौरान शीतलहर में ठंड के प्रकोप से बचने हेतु वृद्धजनों को कंबल वितरित किए एवं तिल्ली के लड्डू एवं स्वल्पाहार कराया। युवा सोनकर समाज द्वारा समाज के सभी वर्गों से अपील की गई कि अपने माता-पिता की सेवा के साथ-साथ, वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धजनों की सेवा भी करें क्योंकि इनकी सेवा करना भी हम सभी का कर्तव्य है। कार्यक्रम में रजनीकांत सोनकर, संतोष सोनकर, बब्लु सोनकर, राजेश सोनकर, रामशंकर सोनकर, संदीप सोनकर, बंगाली, अमित, रोहित, विशाल, बंटी अविनाश, असित, सौरभ, लक्की आदि उपस्थित रहे।