सिवनी मालवा। फाग उत्सव के उपलक्ष्य में श्याम बाबा के भव्य कीर्तन का आयोजन देवांश मैरिज गार्डन में रखा गया जिसमें हजारों भक्त बाबा के दरबार में दर्शन करने पहुंचे। उसी तारतम्य में लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राजसभा सांसद माया नारोलिया और विधायक प्रेमशंकर वर्मा पहुंचे।
श्याम परिवार के सदस्यों ने सांसद से चर्चा के दौरान बताया कि श्याम बाबा की नगरी खाटू जाने के लिए श्याम प्रेमियों को परेशान होना पड़ता है। सांसद दर्शन सिंह चौधरी के समक्ष श्याम परिवार द्वारा मांग की गई कि बानापुरा से रिंग्स जाने के लिए बानापुरा में “हैदराबाद – जयपुर ट्रेन” का स्टॉपेज हो जो रिंग्स तक जाएगी। वही व्यापारियों को सूरत ज्यादा आना जाना पड़ता है जिनके लिए ताप्ती गंगा ट्रेन वही कामायनी ट्रेन का स्टॉपेज हो ।
सांसद दर्शन सिंह चौधरी और माया नारोलिया ने श्याम बाबा के सामने श्याम प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्याम प्रेमियों की इस मांग को पूरा किया जायेगा। ट्रेन नंबर के साथ जानकारी लिख ली गई है जल्द रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर ट्रेन का स्टॉपेज बानापुरा में किया जाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा श्याम प्रेमी खाटू पहुंच पाएं।
जल्दी ही श्याम प्रेमियों को खाटू जाने में होगी आसानी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
