
सोपास ने नवागत एसडीएम नीता कोरी से की मुलाकात
इटारसी। सोसायटी फॉर स्कूल डायरेक्टर्स सोपास के पदाधिकारियों ने बुधवार को नवागत एसडीएम श्रीमती नीता कोरी से, एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुलाकात की। उन्हें पुष्प पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया एवं शहर की गतिविधियों एवं शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा की।
इस दौरान श्रीमती कोरी ने कहा कि नर्मदापुरम के स्कूलों का जो आरटीई का पैसा रुका हुआ है, उसका प्रपोजल राज शिक्षा केंद्र को पहुंच चुका है, बहुत जल्द ही एक क्लिक में यह पैसा आपके खाते में पहुंच जाएगा। ज्ञात रहे कि नर्मदापुरम श्रीमती कोरी डीपीसी के पद पर प्रभारी के रूप में पदस्थ थीं। इस अवसर पर सोपास के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिव भारद्वाज, प्रदेश संगठन मंत्री जिला कार्यसमिति सदस्य, जाफर सिद्दीकी, लोकेंद्र साहू, घनश्याम शर्मा, नरवर पटेल, चिंटू जैन, मनोज पटेल उपस्थित थे।
CATEGORIES Itarsi News