किसानों की मूंग फसल की बोनी प्रारंभ, लाइट कटौती से बढ़ी परेशानियां

Post by: Poonam Soni

बनखेड़ी। इस समय किसानों की गेहूं की फसल की कटाई पूर्ण हो चुकी है और किसानों (Kisan) के खेतों में मूंग की फसल की बोवनी प्रारंभ हो चुकी है और कहीं-कहीं पूरी तरह से मूंग (Moong) की फसल की वुआई हो चुकी है। अब किसानों को विद्युत प्रदाय नहीं होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि मूंग फसल में पानी की महती आवश्यकता होती है और ऐसे में विद्युत प्रदाय नहीं होना लगातार किसानों के लिए बहुत बड़ी परेशानी साबित होती नजर आ रही है, लगातार विद्युत प्रदाय की कटौती जारी है किसानों को निर्धारित समय में पूर्ण तरह से विद्युत प्रदाय नहीं की जा रही, कहीं 2 घंटे तो कहीं 4 घंटे ही विद्युत किसानों को प्राप्त हो रही है, जिससे किसानों की फसल में पानी नहीं हो पा रहा, बनखेड़ी चांदौन उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अन्हाई एवं डूमर के किसानों द्वारा बताया गया कि कहीं रात में 2 घंटे तो कहीं दिन में एक-दो घंटे ही बिजली मिल पा रही है जिससे मूंग की फसल में पहला पानी भी सही से नहीं मिल पा रहा जिससे मूंग की फसल को पकाना संभव नहीं है , और अधिकारी किसानों को गेहूं की खड़ी फसल का ओवरलोड का जवाब देते हैं, जबकि गेहूं की संपूर्ण फसल क्षेत्र में कट चुकी है इसके बाद भी विद्युत प्रदाय नहीं होने से किसान के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है, यदि किसानों को समय पर बिजली प्रदाय नहीं होती तो किसानों की मूंग की फसल की खेती करना मुश्किल है, विद्युत विभाग को इस विषय पर ध्यान देना अति आवश्यक है और साथ ही विद्युत सब स्टेशनों पर क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!