अचानक रात्रि गश्त को चेक करने पहुंचे एसपी, मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश

Post by: Rohit Nage

SP suddenly arrived to check night patrol, instructions to perform duty with promptness

इटारसी। ठंड के मौसम में जब लोग गहरी नींद में होते हैं तो अक्सर चोरी जैसे अपराध होते हैं। ऐसे में पुलिस की रात्रि गश्त महत्वपूर्ण होती है। पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी से निभा रहे हैं या नहीं, यह जानने रात में पुलिस अधीक्षक ने शहरी एवं ग्रामीण थाना क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया।

पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह ने रात्रि में थाना इटारसी एवं पथरोटा का औचक निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी रजिस्टर चैक कर थानों में ड्यूटी पर तैनात नाइट अधिकारी/ कर्मचारियों को चैक किया। हवालात चैक की तथा थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। उन्होंने डॉयल 100 वाहन को चैक किया।

पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों से थानों में लंबित अपराध चालान की जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की। लंबित गंभीर अपराधों के निराकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। थाना इटारसी एवं पथरोटा क्षेत्र में भ्रमण करते हुये रात्रि गश्त में लगे हुये अधिकारियों-कर्मचारियों को चैक किया एवं प्रतिदिन क्षेत्र में प्रभावी रात्रि गश्त हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

error: Content is protected !!