गौरैया संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान कार्यक्रम

गौरैया संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान कार्यक्रम

सालीचौका। वृक्ष मित्र संस्था सालीचौका जिला नरसिंहपुर के द्वारा गौरैया संरक्षण (Sparrow protection) को लेकर जागरूकता अभियान कार्यक्रम (Awareness campaign program) का आयोजन किया गया। वृक्ष मित्र संस्था के 91वे पौधारोपण सप्ताह में आज पौधारोपण के साथ गौरैया संरक्षण को लेकर एक कार्यक्रम को गति प्रदान की गई जिसमें वृक्ष मित्र संस्था के संयोजक शिक्षक योगेंद्र सिंह (Teacher Yogendra Singh, convenor of Vriksh Mitra Sansth) ने वृक्ष मित्रों को बर्ड फीडर वितरित किए अपने उद्बोधन में योगेंद्र सिंह ने कहा कि आज के परिवेश में देखा जा रहा है हमारे आसपास एक छोटी सी चिड़िया गौरैया कम मात्रा में दिखाई दे रही है इसका कारण है हमारे पक्के मकान खेतों में रासायनिक खादों का प्रयोग मोबाइल टावरों की बढ़ती संख्या आदि परंतु गौरैया को अभी भी बचाया जा सकता है इसके लिए एक संयुक्त प्रयास की आवश्यकता है पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भी जिस घर में गौरैया का निवास होता है घर में शांति रहती है यदि आज गौरैया के संरक्षण के लिए संयुक्त प्रयास नहीं किए गए अगले कुछ वर्षों में यह नन्हा सुंदर सा पक्षी हमारे बीच नहीं दिखाई देगा जैसा कि संरक्षण के अभाव में चील बाज जैसे पक्षी विलुप्त हो चुके हैं तो हम सभी को मिलकर गौरैया के संरक्षण के लिए कार्य करना है उसके लिए अपने घरों में बर्ड फीडर लगाएं और नियत स्थान पर प्लाई या किसी अन्य चीज का एक छोटा सा चिड़िया के लिए घोंसला रखें जिसमें कुछ समय के पश्चात निवास करने लगेगी इस प्रकार हम गौरैया को बचा सकते हैं इसी क्रम में आज वृक्ष मित्र संस्था के सदस्यों को बर्ड फीडर वितरित किए गए हम बर्ड फीडर लगाकर भी गौरैया को अपने घर में रहने के लिए आकर्षित कर सकते हैं आप सभी का एक छोटा सा प्रयास गौरैया संरक्षण के लिए मील का पत्थर साबित होगा

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!