---Advertisement---

जनआशीर्वाद यात्रा में बोले वक्ता, इंडिया गठबंधन को सनातन स्वीकार नहीं

By
On:
Follow Us

इटारसी। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) द्वारा मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा-4 (Jan Ashirwad Yatra-4) इटारसी (Itarsi) पहुंची और आरएमएस आफिस (RMS Office) तिराहे पर एक जनसभा का आयोजन हुआ। जनसभा में वक्ताओं ने इंडिया गठबंधन (India Alliance)को उनके एक नेता द्वारा सनातन धर्म की खात्मे वाले बयान पर घेरा तो पार्टी के नेता द्वारा कांग्रेस (Congress) ज्वाइन करने पर भी कहा कि कांग्रेस के पास नेता नहीं, इसलिए हर चुनाव से पूर्व हमारा एक नेता ले जाते हैं। वक्ताओं ने यह भी बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। जन आशीर्वाद यात्रा आज खेड़ा, पांजराकलॉ होते हुए पिपरिया (Pipariya) के लिए निकल गयी।

जनसभा को संबोधित करते हुए नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया (OPS Bhadauria) ने कहा कि इंडिया गठबंधन के पास कोई राजनैतिक ताकत नही, फिर भी वह सनातन धर्म को गाली दे रहे हैं। हम आज जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं, इंडिया गठबंधन सत्ता में आया तो यह नारे भी नहीं लगाने देगा। भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा शाम 7 बजे के स्थान पर करीब 10 बजे पहुंची। इतनी देरी होने के बाद भी नेताओं को सुनने लोग बड़ी संख्या में बैठे रहे। जन आशीर्वाद यात्रा में केबीनेट मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang), नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma), विधायक सिवनी मालवा प्रेमशंकर वर्मा (Premshankar Verma), जिले की प्रभारी सीमा सिंह (Seema Singh), यात्रा प्रभारी बंशीलाल गुर्जर (Banshilal Gurjar), सह प्रभारी डॉ. बहादुर सिंह चौहान (Dr. Bahadur Singh Chauhan), प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जोशी (Pankaj Joshi), महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष माया नारोलिया (Maya Narolia), किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शनसिंह चौधरी (Darshansingh Chaudhary), भाजपा जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल (President Madhavdas Aggarwal) शामिल रहे।

मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि भाजपा ने भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण का वादा पूरा किया। आज राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। 24 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री अयोध्या में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। मप्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जनता के बीच हर आदमी नहीं जा सकता। जिसने जनता के लिए कुछ किया हो, वही जनता के बीच जाने की हिम्मत करता है। जनता उन्हें आशीष देती है, और जो नालायक होते हैं, उन्हें आशीर्वाद नहीं मिलता, वो जन आक्रोश ही करते रहते हैं। इसलिए मध्यप्रदेश में विकास करने वाली भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा निकल रही है और कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है। कांग्रेस की यात्रा पर किसानों का, युवाओं का आक्रोश फूटेगा, जिनसे वादा करके कांग्रेस ने उन्हें धोखा दिया।

प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने विपक्षी गठबंधन को इंडिया को घमंडिया गठबंधन कहा। यात्रा में शामिल नेताओं ने सिवनी मालवा विधानसभा के सुखतवा, केसला और पथरोटा में भी रथसभा की। जगह-जगह जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं ने यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। सभा में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पास प्रत्याशी नहीं रहते, इसीलिए हर बार चुनाव से पहले हमारे बड़े नेता को ले जाते हैं। पुलिस ने कांग्रेसियों को हिरासत में लिया जन आशीर्वाद यात्रा इटारसी में प्रवेश कर रही थी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाए और काले झंडे लेकर पहली लाइन स्थित कांग्रेस कार्यालय से जय स्तंभ चौक पहुंचे।

पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को सभा स्थल से पहले ही गुरुद्वारे के रास्ते से रेलवे स्टेशन रोड पर खड़ी पुलिस गाड़ी में भरकर थाने ले गई। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल, प्रतीक मालवीय, गोल्डी बैस, गौरव चौधरी, बाबू अग्रवाल, टोमु तिवारी, सौम्य दुबे, अर्चित नामदेव, निहाल ठाकुर, सचिन तिवारी, अभय भोला, विशाल बड़कुर, नमन पटेल, अमर ठाकुर, गोपाल नामदेव, जीतू राजपूत, रामशंकर सोनकर, सोनू बकोरिया, गोलू बस्तरवार, मयंक चौरे, प्रणीत मिश्रा को हिरासत में लिया। उधर जन आशीर्वाद यात्रा को काले झंडे दिखाने नर्मदापुरम से इटारसी जा रहे युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देहात थाना क्षेत्र में हरियाली के सामने पुलिस ने गाडिय़ों पर रोका उसके बाद गिरफ्तार कर देहात थाना ले गई।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.