पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड हेतु विशेष शिविर आयोजित
पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड योजना

पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड हेतु विशेष शिविर आयोजित

होशंगाबाद। भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत परिकल्पना के तहत देश के पशुपालकों को पशुपालन- किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान(Animal Husbandry- Kisan Credit Card provided) करन हेतु विशेष अभियान 15 नवंबर 2821 से 15 फरवरी 2021 तक चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले 28280 पशुपालकों को पशुपालन-क्रेडिट कार्ड का लाभ दिये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

उप संचालक पशुपालन डॉ जितेंद्र कुल्हारे (Deputy Director Animal Husbandry Dr Jitendra Kulhare) ने बताया कि इस योजना के तहत कार्यशील पूंजी के लिए प्रति गाय 15000 रूपए एवं प्रति भैंस 18000 रुपए की क्रेडिट लिमिट 03 माह के लिए विभिन्न बैंकों के माध्यम से दी जा रही है। जिला स्तर पर केसीसी के निपटारे के लिए अग्रणी बैंक अधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया ग्वार है। जिसमे उपसंचालक पशुपालन, सहायक संचालक मत्स्य, डीडीएम नाबार्ड एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों को सदस्य नामांकित किया गया है। शासन के निर्देशानुसार प्रति सप्ताह पशुपालन-किसान क्रेडिक कार्ड हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें पशुपालकों के आवेदन पत्रों का स्थल पर ही निराकरण कर बैंकों द्वारा केसीसी स्वीकृत किए जा रहे है। बैंकों द्वारा आवेदन पत्र का निष्पादन 15 दिवस के अंदर कर राशि भुगतान की कार्यवाही पशुपालक के खाते में की जाएगी।

पशुपालन विभाग में विशेष केसीसी शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें समिति के सदस्य उपस्थित हुए। शिविर में अग्रणी बैंक अधिकारी हिले, उपसंचालक पशुपालन डॉ जितेन्द्र कुल्हारे, डीडीएम नाबार्ड नरेश तिजारे ने सभी बैंकर्स को पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Animal Husbandry Kisan Credit Card Scheme) के विभिन्न बिन्दुओं एवं प्रावधानों का स्पष्ट किया एवं बैंकर्स को आ रही समस्याओं का निराकरण किया गया। शिविर में जिले विभिन्न विकासखंडों से आए विकासखंड पशुचिकित्सा अधिकारियों ने विभिन्न बैंकों को 717 पशुपालकों को केसीसी के आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जिन्हें बैंकर्स द्वारा प्रारंभिक रूप से स्वीकृत किया। आगामी औपचारिकताऐं पूर्ण कर 15 दिवस में पशुपालकों को खातों में राशि हस्तांतरित करने की कार्यवाही की जाएगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!