अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय परिवहन, धारण के विरुद्ध विशेष अभियान

अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय परिवहन, धारण के विरुद्ध विशेष अभियान

सवा तीन लाख की शराब और महुआ लहान जब्त

इटारसी। आबकारी वृत इटारसी ने होशंगाबाद की टीम के साथ अवैध मदिरा निर्माण (illicit liquor manufacturing), विक्रय परिवहन, धारण के विरुद्ध विशेष अभियान में आज बालाजी मंदिर क्षेत्र, सूरजगंज एवं नाला मोहल्ला में संदिग्ध स्थलों पर छापामार कार्यवाही की गई। कार्यवाही में कुल 75 बल्क लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब एवं जमीन में गड़े हुए कुप्पों एवं ड्रमों में भरा हुआ 4200 किलो महुआ लहान बरामद किया गया। जब्त सामग्री का मूल्य लगभग सवा तीन लाख रुपए आंका गया है।
जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में होशंगाबाद जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज वृत्त इटारसी अंतर्गत बालाजी मंदिर क्षेत्र, सूरजगंज एवं नाला मोहल्ला में संदिग्ध स्थलों पर छापामार कार्यवाही कर कुल 75 बल्क लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब एवं जमीन में गड़े हुए कुप्पों एवं ड्रमों में भरा हुआ 4200 किलोग्राम महुआ लहान बरामद कर महुआ लहान को विधिवत सेंपलिंग उपरांत मौके पर नष्ट किया गया। कार्यवाही में आबकारी अमले द्वारा मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1 (क) के तहत कुल छह आरोपियों के अलावा दो लावारिस प्रकरण सहित कुल 08 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 3,25,000 रुपए है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी एनपी सिंह, आबकारी उप निरीक्षक राजेश साहू, सुयश फौजदार, वासुदेव त्रिपाठी, आबकारी मुख्य आरक्षक केके चौरे, राम दत्त शर्मा, आरक्षक मदन सिंह रघुवंशी, राजेश गौर, विकास लोखंडे, धर्मेंद्र बारंगे, नर्मदा प्रसाद मेहरा एवं नगर सैनिक भागवत सिंह, दिनेश गिरी, ताराचंद यादव, संतोष शुक्ला, सुमेर सिंह रघुवंशी एवं मोहन यादव का सराहनीय योगदान रहा।

6 it 8

बारह दिनों की गई कार्रवाई
जिले में पिछले बारह दिनों में लगभग दस लाख रुपए की सामग्री जब्त की गई है। नये आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने 27 अगस्त को कार्यभार ग्रहण किया था। वे पहले राज्य स्तरीय उड़नदस्ते में शामिल थे और इस क्षेत्र में आते रहे हैं। उनको यहां की काफी जानकारी है। उनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद से अब तक लगभग दस हजार किलोग्राम महुआ लहान जिससे करीब पांच सौ लीटर मदिरा बनायी जा सकती है, जब्त करके विधिवत कार्रवाई के बाद नष्ट किया। चार दुपहिया वाहन पकड़े जिनमें 8 पेटी शराब जब्त की है। आज की कार्रवाई मिलाकर ये सारा माल लगभग 20 लाख रुपए का आंका गया है।

इनका कहना है…
अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय परिवहन, धारण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जब से चार्ज लिया है, करीब 20 लाख के माल की जब्ती की गई है। ढाबों पर शराब बेचे जाने की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
अरविंद सागर (Arvind Sagar, District Excise Officer)

आज इटारसी और होषंगाबाद के दोनों वृत ने संयुक्त कार्रवाई की है। सूरजगंज, नाला मोहल्ला, बालाजी मंदिर क्षेत्र, नई गरीबी लाइन से बड़ा जखीरा बरामद किया है। यह कुछ लोग परंपरागत रूप से करते आ रहे हैं, लगातार कार्रवाई से इस कारोबार में कमी आयी है।
एनपी सिंह (NP Singh, Assistant District Excise Officer)

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!