इटारसी/भोपाल। भोपाल रेल मंडल (Bhopal Railway Division) के रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) और ट्रेनों में आज से विशेष सफाई अभियान की शुरुआत हो रही है। यह अभियान पंद्रह दिनों तक अनवरत चलेगा। रेल प्रशासन (Railway Administration) संरक्षित, सुरक्षित एवं सुगम ट्रेन परिचालन के साथ-साथ यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर एवं गाडिय़ों में स्वच्छ, सुंदर एवं सुखद अनुभूतिपरक वातावरण मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती रश्मि बघेल (Senior Divisional Commercial Manager Mrs. Rashmi Baghel) के निर्देशन व मार्गदर्शन में वाणिज्य अधिकारियों एवं पर्यवेक्षक कर्मचारियों द्वारा आज से 15 दिन का विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान स्टेशनों पर उपलब्ध साफ-सफाई एवं साफ-सफाई की सुविधाओं का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान स्टेशनों और ट्रेनों में स्वच्छता गतिविधियों पर निगरानी एवं सुधारात्मक कार्रवाई करने के साथ साथ स्टेशनों पर स्वच्छता और स्वच्छता तंत्र के सभी पहलुओं को कवर किया जाएगा।
रेलवे (railway) ने यात्रियों से अपील की है कि स्टेशन परिसर को साफ सुथरा एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए रेल प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सहयोग करें। प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग बंद करें। कचरे को निर्धारित डस्ट बिन में ही डालें। स्वच्छ रेल, स्वच्छ रेल परिसर बनाने में अपना योगदान दें।