कोविड टीकाकरण का विशिष्ट महाअभियान 22 दिसंबर को

कोविड टीकाकरण का विशिष्ट महाअभियान 22 दिसंबर को

प्रभावी कार्ययोजना बनाकर करें टीकाकरण

होशंगाबाद। जिले में बुधवार 22 दिसंबर को लगभग 300 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण (covid vaccination) का विशिष्ट महाभियान संचालित किया जाएगा, जिनमें कोवैक्सीन एवं कोविशील्ड के सेकंड डोज के ड्यू नागरिकों का प्राथमिकता से टीकाकरण किया जाएगा। मंगलवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टीकाकरण महाअभियान (vaccination campaign) की विस्तार से समीक्षा की।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को प्रभावी कार्ययोजना बनाकर शेष सभी नागरिकों का टीकाकरण करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में अब लगभग 43 हजार नागरिक टीकाकरण के लिए ड्यू हैं। बैठक में कलेक्टर सिंह ने पंचायत निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा कर सभी रिटर्निंग ऑफिसर को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार नाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा किए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि स्वामित्व योजना (ownership plan) के तहत राजस्व ग्राम में आबादी भूमि का व्यवस्थित सर्वे कार्य सुनिश्चित करें। अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत जिले के पिपरिया तहसील के 121 गांवों में ड्रोन फ्लाई के माध्यम से सर्वे कार्य पूर्ण किया जा चुका है। 21 दिसंबर मंगलवार से तहसील बनखेड़ी के ग्रामों में ड्रोन फ्लाई किया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariam), अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया (Additional Collector Aditya Richaria) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!