विशेष सफाई अभियान 3 फरवरी से, लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई

विशेष सफाई अभियान 3 फरवरी से, लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई

– सुपरवायजर ये देखेंगे कि वार्ड में कचरा वाहन रोज आ रहा है या नहीं
– वार्डों में दोनों वक्त सफाई का काम होगा, 8 घंटे पूरी ड्यूटी करना अनिवार्य
– बाजार में फल, सब्जी ठेला और दुकानों के सामने डस्टबिना होना अनिवार्य
– खाली प्लाट्स पर कचरा मिलेगा तो प्लाट मालिक पर जुर्माने की कार्रवाई होगी
– सफाई व्यवस्था की समीक्षा के लिए हर सप्ताह सुपरवायजरों की बैठक होगी
इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 (Swachh Survekshan 2022) के अंतर्गत 3 फरवरी, गुरुवार से नगर में विशेष सफाई अभियान की शुरुआत होगी। सफाई कार्य में लापरवाही करने वाले सफाई कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही जो नागरिक सफाई कार्य में सहयोग न करके गंदगी करेंगे उनके खिलाफ भी जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी। अब कचरा वाहन दोनों वक्त वार्डों में जाएंगे। विशेष अभियान में जलाशयों,

नालियों, नालों, खाली प्लाट्स पर विशेष फोकस रहेगा

विशेष सफाई अभियान को लेकर आज नगर पालिका कार्यालय सभागार में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Smt. Hemeshwari Patel) ने दोपहर में सभी सुपरवायजर (Supervisor) की बैठक ली। सभी को स्पष्ट कर दिया है कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी के कार्यों की हर रोज मॉनिटरिंग (Monitoring) की जाएगी। 3 फरवरी को विशेष सफाई अभियान की शुरुआत न्यास कालोनी और आसपास के क्षेत्रों सहित पुरानी इटारसी के वार्डों से होगी।

इन क्षेत्रों से होगी शुरुआत

विशेष सफाई अभियान की शुरुआत पुरानी इटारसी के वार्ड 1 एवं 2 के साथ ही शहर में नई गरीबी लाइन, पुरानी गरीबी लाइन, संपूर्ण न्यास कालोनी क्षेत्र, बैंक कालोनी क्षेत्र एलआईसी के पीछे, महावीर स्कूल के पास का क्षेत्र लाल मैदान क्षेत्र लिया जाएगा। दूसरे दिन नाला मोहल्ला क्षेत्र के सभी वार्ड अभियान में शामिल किये जाएंगे।

रात्रिकालीन सफाई पर फोकस

मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती पटले ने स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी (RK Tiwari) को बाजार क्षेत्र की रात्रिकालीन सफाई को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिये हैं। अभी रात्रिकालीन सफाई चल रही है, लेकिन उसका दायरा और बढ़ाया जाएगा। इसे बाजार क्षेत्र, रेलवे स्टेशन, जयस्तंभ चौक के आसपास से सब्जी मंडी तक बढ़ाया जाएगा।

सुबह 6:30 बजे काम प्रारंभ हो

सभी सुपरवायजर को निर्देश दिये हैं कि मौसम में बदलाव हो रहा है और ऐसे में सुबह 6:30 बजे से सभी वार्डों में सफाई का काम प्रारंभ कर दिया जाए। वार्डों में सफाई कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो, जो सफाई कर्मचारी अनुपस्थित होते हैं, उनको सख्त हिदायत दी जाए और ज्यादा अनुपस्थित रहने वालों को काम से हटायें।

नियमित रखें सफाई की व्यवस्था

सुपरवायजर को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि सफाई व्यवस्था नियमित रखी जाये। केवल विशेष सफाई अभियान में नहीं बल्कि हर रोज की व्यवस्था सुदृढ़ रहे। उन्होंने कहा कि सफाई हर रोज इस तरह से की जाए ताकि विशेष सफाई अभियान की आवश्यकता ही न पड़े। कर्मचारियों की हर रोज काम की मॉनिटरिंग करके फोटो हमें भेजें।

 

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!