इटारसी। भारत सरकार रक्षा मंत्रालय (Government of India Ministry of Defense) के अधीनस्थ केन्द्रीय परीक्षण संस्थान इटारसी 17 नवंबर 2021 को अपना कार्यकाल का 50 वा वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। इस अवसर को अविस्मरणीय बनाने के लिए भारतीय डाक विभाग के मार्गदर्शन में एक विशेष आवरण का विमोचन 18 नवंबर को सुबह 9 बजे सीपीई के प्रांगण में किया जा रहा है।
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पाल पी जार्ज ने बताया कि वर्ष 1962 में भारत और चीन के युद्ध के पश्चात देश में स्वदेशी रक्षा आयुध के उद्योग के विकास के दृष्टिगत प्रूफ फायरिंग रेंज की आवश्यकता महसूस की गई। इस कार्य हेतु भारत के चारों कोनों में खोज करने के बाद मध्य भारत में प्रूफ रेंज के लिए मुख्य विकल्प मिला जिसके कारण इटारसी में केन्द्रीय परीक्षण संस्थान की स्थापना की गई। केन्द्रीय परीक्षण संस्थान की स्थापना के साथ ही प्रूफ का भार संस्थान पर बढऩे लगा यह प्रूफ भार न केवल मात्रात्मक अपितु गुणात्मक रूप में भी था। आधुनिक परिष्कृत शस्त्र यंत्र के आवश्यक प्रूफ कार्य के लिये उन्नत साधन एवं संबध्द सुविधाएं इस संस्थान में उपलब्ध है। अत्याधुनिक शस्त्र जैसे के 9 बजे टैंक, टी-90 टैंक, धनुष गन, सारंग गन एवं पोखरण में पिनाका राकेट के तकनीकी परीक्षण (technical test) के द्वारा देश की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
कार्यक्रम में स्थापना के पिछले 50 वर्षों की महत्वपूर्ण उपलब्धियों व इतिहास डाक विभाग की सहायता से जारी किए गए विशेष आवरण पर संक्षिप्त रूप में दर्शाया गया है।
संस्थान के 50 वें स्थापना दिवस के अवसर पर ले. जनरल आरके मल्होत्रा, गुणता आश्वासन महानिदेशक के कर कमलों द्वारा मेजर जनरल दीपक सचदेव (Major General Deepak Sachdev), अपर गुणता आश्वासन निदेशक (Additional Director of Quality Assurance), मेजर जनरल एस एस राजन (Major General SS Rajan), समादेशक, ब्रिगेडियर के जे सरवैया उप समादेशक, कर्नल प्रवीण कुमार सी कर्नल तकनीकि, कर्नल प्रेम कुमार यादव, कर्नल (प्रशासन), श्री पॉल पी जार्ज, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक तथा तकनीकि विभाग के सभी अधिकारी एवं डाक विभाग की उपस्थिति में 18 नवंबर 2021 को विशेष आवरण विमोचन किया जा रहा है।