गुड फ्राइडे पर चर्च में हुई विशेष प्रार्थना-आराधना

गुड फ्राइडे पर चर्च में हुई विशेष प्रार्थना-आराधना

नर्मदापुरम। क्रिश्चियन कम्युनिटी के पवित्र त्योहार गुड फ्राइडे पर नगर के सभी चर्चेस में विशेष प्रार्थना सभाएं, आराधना हुई। इसके साथ मसीह समाज के 40 दिनों से चल रहे उपवास भी खत्म हो गए। रविवार को ईस्टर की आराधना होगी।

बाइबिल के अनुसार गुड फ्राइडे ईसा मसीह के क्रूस पर चढ़ाए जाने के दिन के तौर पर मनाया जाता है। ईसा मसीह को इस दिन झूठे आरोप पर लगाते हुए रोमी शासन ने क्रूस पर मौत की सजा सुनाई थी। ईसा मसीह आपस में प्रेम करना, न्याय, शांति, प्रेम का संदेश देते थे, जो रोमी शासन को पसंद नहीं था। ईसा मसीह ने क्रूस पर जो सात वचन कहे थे, उन्हीं वचनों की व्याख्या आज गिरिजाघरों में की जाती है।

माना जाता है कि यीशु दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक सलीब पर जिंदा थे और फिर उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए थे। गुड फ्राइडे के मौके पर नगर के रसूलिया स्थित ईसीआई चर्च, पेंटिकॉस्टल चर्च, फ्रेन्ड्स चर्च में प्राथना सभाएं हुई। इस मौके पर समस्त मसीह समाज के लोग उपस्थित रहे। चर्च में बच्चों ने गीत और भजन प्रस्तुत किये। वक्ताओं ने 7 वचनों का व्याख्यान किया जो ईसा मसीह ने कहे थे। विशेष रूप से क्रूस की सजा देने वालो के लिये भी ईसा मसीह ने परमेश्वर पिता से कहा था, हे पिता यह नहीं जानते ये क्या कर रहे हैं, इन्हें माफ करना।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: