ईस्टर पर विशेष प्रार्थना सभाएं हुईं, शिक्षा का महत्व भी बताया

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

नर्मदापुरम। रविवार को नगर के सभी चर्च में ईस्टर के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इस दौरान बाइबिल के वचनों का अध्ययन किया। फ्रेन्ड्स रूरल सेंटर रसूलिया में सुबह 5 बजे भोर की आराधना हुई जिसे पास्टर सपन राय ने संचालित किया।

पूरे दिन प्रार्थना सभाओं का दौर चलता रहा। ईसीआई चर्च में पॉस्टर विलियम मसीह ने आराधना को संचालित किया। बच्चों ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी। जुमेराती चर्च में सालोमन सेमुअल, आशीष डेनियल सहित समाज के लोग उपस्थित रहे। फेलोशिप चर्च रसूलिया में जयसन चेरियन ने सभा को संबोधित किया और एक दूसरे को बधाई दी। ईस्टर के पर्व पर यह माना जाता है कि ईसा मसीह स्वर्ग में उठा लिये गये थे।

बाइबिल के अनुसार ईसा मसीह ने समस्त मनुष्य जाति के लिये अपने प्राण सलीब पर दिये और तीसरे दिन स्वर्ग में उठा लिये गये। ईसीआई चर्च रसूलिया में शिक्षा के महत्व के लिये विशेष प्रार्थना हुई जिसे सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े डॉ. मयंक तोमर ने भी ईस्टर की आराधना में भी हिस्सा लिया। शिक्षा के महत्व को बताया कि जीवन में शिक्षा कितनी जरूरी है, जो जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल सकती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!