कुर्बानी के साथ मस्जिदों में हुई विशेष नमाज, मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी

कुर्बानी के साथ मस्जिदों में हुई विशेष नमाज, मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी

इटारसी। मुस्लिम समाज ने आज ईद उल अजहा बकरीद का त्योहार हर्षोल्लास एवं भाईचारे के साथ मनाया। मस्जिदों में मुल्क में तरक्की और खुशहाली की दुआ की गई। ईद पर शहर की सभी मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई। ईद पर कई घरों में बकरों की कुर्बानी दी गई।

शांति व्यवस्था को लेकर सभी मस्जिदों में पुलिस बल तैनात रहा। एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान, टीआई रामसनेही चौहान समेत अन्य अधिकारियों ने भी शहर का दौरा किया। ईद के मौके पर सुबह 8 बजे नई ईदगाह मस्जिद नाला मोहल्ला में 8 बजे, जामा मस्जिद लक्कड़गंज 8:30 बजे, हुसैनी मस्जिद नाला मोहल्ला, नूरानी मस्जिद नाला मोहल्ला, जामा मस्जिद पांचवी लाइन, मोहम्मदी मस्जिद पीपल मोहल्ला, ताज्जुशारिया मस्जिद अवाम नगर, अल्ताज मस्जिद पुरानी इटारसी, मस्जिद हबीविया नाला मोहल्ला समेत सभी मस्जिदों में सुबह ईद की विशेष नमाज अदा की गई। नमाज के बाद एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी गई।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: