Indian Railway: आसनसोल-सीएसटी के बीच स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी से

Indian Railway: आसनसोल-सीएसटी के बीच स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी से

इटारसी। आगामी 7 फरवरी से आसनसोल-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Asansol-Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus) के मध्य सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 02361/02362 आसनसोल-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-आसनसोल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को 7 फरवरी 2021 से अगली सूचना तक चलाने का निर्णय लिया गया है। यह इटारसी स्टेशन पर ठहराव लेकर गंतव्य को जायेगी। पश्चिम मध्य रेलवे पीआरओ के अनुसार गाड़ी संख्या 02361 आसनसोल-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 7 फरवरी 2021 से अगली सूचना तक प्रति रविवार को आसनसोल स्टेशन से 19.45 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 17.40 बजे इटारसी पहुंचकर, 17.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 6 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02362 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-आसनसोल सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 10 फरवरी 2021 से अगली सूचना तक प्रति बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 11.05 बजे प्रस्थान कर, 22.25 बजे इटारसी पहुंचकर, 22.35 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, अगले दिन 20.30 बजे आसनसोल स्टेशन पहुंचेगी।
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में चितरंजन, मधुपुर,जसीडीह, झाझा, क्यूल जंक्शन, पटना जंक्शन, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड़ , कल्याण, एवं दादर स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 5 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर/डी सहित कुल 24 डिब्बे रहेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!