सीएसटी-माल्दा टाउन-सीएसटी के मध्य इस नंबर से चलेगी स्पेशल ट्रेन

Post by: Rohit Nage

इटारसी/भोपाल। रेलवे (Railway) ने त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-माल्दा टाउन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus-Malda Town-Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus) के मध्य 02-02 ट्रिप स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी 01031/01032 नंबर से मंडल के इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) से होकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 01031 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-माल्दा टाउन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 17 एवं 24 अक्टूबर 2022 सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 11.05 बजे प्रस्थान कर, उसी दिन 22.25 बजे इटारसी पहुंचेगी। इसके बाद 22.35 बजे इटारसी से चलकर, तीसरे दिन 00.45 बजे माल्दा टाउन स्टेशन पहुंचेगी
गाड़ी संख्या 01032 माल्दा टाउन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 19 एवं 26 अक्टूबर 2022 बुधवार को माल्दा टाउन स्टेशन से 12.20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 12.25 बजे इटारसी पहुंचेगी, 12.35 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 03.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कंपोजीशन

इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 08 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार एवं 01 एसएलआरडी सहित कुल 20 कोच रहेंगे।

गाड़ी के हाल्ट

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दादर, कल्याण, नाशिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बढ़वारा एवं न्यू फरक्का स्टेशनों पर रुकेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!