एलटीटी-दानापुर-एलटीटी के मध्य स्पेशल ट्रेन मंगलवार, रविवार, बुध और सोमवार को इटारसी आएगी

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। रेलवे ने ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01409/01410 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि गाड़ी संख्या 01409 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 29 जून 2024 तक प्रत्येक सोमवार एवं शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन को 00.20 बजे इटारसी पहुंचकर, 00.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 17.00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार 01410 दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 जून 2024 तक प्रत्येक मंगलवार एवं रविवार को दानापुर स्टेशन से 18.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 10.10 बजे इटारसी पहुंचकर, 10.15 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कंपोजीशन एवं हाल्ट

इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी ,02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी एवं जरेटरकार सहित कुल 22 कोच रहेंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण,इगतपुरी,नासिक,भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरई गाँव, जबलपुर, कटनी, मय्यर,सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!