छठ पूजा के लिए उधना-छपरा-उधना के मध्य स्पेशल ट्रेन

Post by: Poonam Soni

इटारसी। रेलवे ने दीपावली और उत्तर भारतीयों के प्रमुख पर्व छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन (special train) चलाने का निर्णय लिया है। त्योहार पर होने वाली भीड़ के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने गाड़ी संख्या 09195/09196 उधना-छपरा-उधना के मध्य दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन (trip special train) चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
भोपाल मंडल पीआरओ के अनुसार गाड़ी संख्या 09195 उधना-छपरा एक्सप्रेस स्पेशल 05 नवंबर 2021 से 12 नवंबर 2021 (शुक्रवार) को उधना स्टेशन से 08.35 बजे प्रस्थान कर, 18.15 बजे इटारसी पहुंचेगी, 18.25 बजे इटारसी से प्रस्थान कर अगले दिन 13.10 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09196 छपरा-उधना एक्सप्रेस स्पेशल 06 नवंबर 2021 से 13 नवंबर 2021 (शनिवार) को छपरा स्टेशन से 15.20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 09.25 बजे इटारसी पहुंचेगी और 09.35 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 21.05 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदूरबार, पालधी, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज , ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, गाजीपुर सिटी एवं बलिया स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर/डी सहित कुल 21 डिब्बे रहेंगे। यह गाड़ी पूर्णत

Leave a Comment

error: Content is protected !!