वीरांगना लक्ष्मीबाई-पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई के मध्य स्पेशल ट्रेन

Post by: Aakash Katare

इटारसी। रेल प्रशासन (Railway Administration) द्वारा त्यौहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01922/01921 वीरांगना लक्ष्मीबाई-पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई (Train No. 01922/01921 Veerangana Laxmibai-Pune-Veerangana Laxmibai) के मध्य 06-06 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। जो भोपाल मंडल के बीना, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद, इटारसी स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 01922 वीरांगना लक्ष्मीबाई-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Train No. 01922 Veerangana Laxmibai – Pune Weekly Express Special Train) 05 अक्टूबर 2022 से 09 नवंबर 2022 तक प्रत्येक बुधवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से 12.50 बजे प्रस्थान कर, 15.35 बजे ललितपुर, 16.40 बजे विदिशा, 17.30 बजे भोपाल, 18.57 बजे होशंगाबाद, 19.25 बजे इटारसी और अगले दिन 11.35 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01921 पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Train No. 01921 Pune-Veerangana Laxmibai Express Special Train) 06 अक्टूबर 2022 से 10 नवंबर 2022 तक प्रत्येक गुरुवार को पुणे स्टेशन से 15.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 03.05 बजे इटारसी, 03.28 बजे होशंगाबाद, 04.50 बजे भोपाल, 05.40 बजे विदिशा, 07.05 बजे बीना और 09.35 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कंपोजीशन

इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार एवं 01 एसएलआरडी सहित कुल 16 कोच रहेंगे।

गाड़ी के हाल्ट

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में ललितपुर, बीना, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड़, कोपरगांव, अहमदनगर एवं दौंड कॉर्ड लाइन स्टेशनों पर रुकेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!