मुजफ्फरपुर जंक्शन से सिकन्दराबाद एवं पुणे के लिए स्पेशल ट्रेन इटारसी होकर जाएगी

Post by: Rohit Nage

Sir M Visvesvaraya Terminus (Bengaluru)-Banaras one-way special train will pass through Itarsi station.

इटारसी। ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन ने मुजफ्फरपुर जंक्शन-सिकन्दराबाद-मुजफ्फरपुर जंक्शन एवं मुजफ्फरपुर जंक्शन-पुणे-मुजफ्फरपुर जंक्शन के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये स्पेशल ट्रेनें पश्चिम मध्य रेल के इटारसी व अन्य स्टेशनों से भी गुजरेगी।

  • 07 जनवरी 2025 से अगले आदेश तक गाड़ी संख्या 05293 मुजफ्फरपुर जंक्शन-सिकन्दराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को सुबह 10:45 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन बुधवार रात्रि 23:50 बजे सिकन्दराबाद पहुंचेगी।
  • 09 जनवरी 2025 से अगले आदेश तक 05294 सिकन्दराबाद-मुजफ्फरपुर जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को सिकन्दराबाद से भोर 03:55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शुक्रवार सायं 17:00 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचेगी।

ठहराव एवं कोच

यह ट्रेन हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुरकागज नगर, बेल्लमपल्ली, रामगुंडम, पेद्दपल्ली जंक्शन और काजीपेट जंक्शन में स्टॉपेज लेंगी। इनमें दो वातानुकूलित 2-टियर, चार वातानुकूलित 3-टियर, चार वातानुकूलित इकोनॉमी 3-टियर, 6 शयनयान श्रेणी, 3 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 1 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन और 1 जनरेटर कार रहेंगे।

  • 06 जनवरी 2025 से अगले आदेश तक गाड़ी संख्या 05289 मुजफ्फरपुर जंक्शन-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को रात 19:25 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन से प्रस्थान करेगी और बुधवार अगले दिन प्रात: 06:25 बजे पुणे पहुंचेगी।
  • 08 जनवरी 2025 से अगले आदेश तक 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को पुणे से सुबह 10:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन गुरुवार रात्रि 21:50 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचेगी।

ठहराव और कोच

ये ट्रेन हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड कॉर्ड लाइन और हडपसर (पुणे) में रुकेंगी। ट्रेन में बीस वातानुकूलित इकोनॉमी 3-टियर और 2 जेनरेटर कार के कोच रहेंगे।

error: Content is protected !!