यात्रिगण कृपया ध्यान दें जबलपुर-निजामुद्दीन के बीच कल से चलेगी स्पेशल ट्रैन

यात्रिगण कृपया ध्यान दें जबलपुर-निजामुद्दीन के बीच कल से चलेगी स्पेशल ट्रैन

यात्रियों के लिए ट्रेनों को 20 से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलाएगा रेलवे

इटारसी। जबलपुर (Jabalpur) से इटारसी (Itarsi) व भोपाल (Bhopal) होकर हजरत निजामुद्दीन (Hazrat Nizamuddin) जाने वाली ट्रेन 20 नवंबर से चलेगी। इटारसी से कटनी-बीना (Itarsi Katni Bina) होकर भोपाल के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन भी शुक्रवार से चलाई जा रही है। दोनों दिशाओं में इन ट्रेनों को प्रतिदिन 30 नवंबर तक चलाया जाएगा। 01271 इटारसी-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल (Itarsi-Bhopal Express Special) यह गाड़ी 20 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी। इटारसी से शाम 4.:20 बजे प्रस्थान कर जबलपुर-कटनी मुड़वारा. दमोह-सागर के रास्ते अगले दिन सुबह 5:45 बजे बीना पहुंचेगी। सुबह 7:20 बजे विदिशा और 9:30 बजे भोपाल आएगी।

01272 भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस त्योहार स्पेशल
20 से 30 नवंबर तक रोज चलेगी। भोपाल स्टेशन से शाम 6:30 बजे रवाना होकर 7:18 बजे विदिशा और रात 9:25 बजे बीना पहुंचेगी। अगले दिन दोपहर 12:30 बजे इटारसी आएगी।

ये रहेंगे स्टॉपेज- गुरमखेड़ी, सोहागपुर, पिपरिया, बनखेड़ी, सालीचैका रोड, गाडरवारा, बोहानी, करेली, नरसिंहपुर, करकबेल, श्रीधाम, भिटौनी, मदनमहल, जबलपुर, सिहोरा रोड, स्लीमनाबाद रोड, कटनी मुड़वारा, दमोह, मकरोनिया, सागर, खुरई, बीना, मंडी बामोरा, गंजबासौदा, गुलाबगंज एवं विदिशा। ट्रेन में 15 कोच रहेंगे।

02174 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट
यह गाड़ी 20 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी। 11 ट्रिप होंगे। जबलपुर स्टेशन से शाम 5:30 बजे रवाना होकर ट्रेन रात 9:30 बजे इटारसी आएगी। यहां 10 मिनट रुककर रात 9:58 बजे होशंगाबाद पहुंचेगी जहां 2 मिनट का हाल्ट रहेगा। रात 11:17 हबीबगंज और 11:42 बजे भोपाल पहुंचेगी। रात 2 बजे बीना से प्रस्थान कर अगली सुबह 11:35 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी।

02173 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर सुपरफास्ट एक्स.
यह गाड़ी 21 नवंबर से 1 दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी। इसके 11 ट्रिप रहेंगे। हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से दोपहर 2:15 बजे प्रस्थान कर रात 11 बजे बीना व 1:05 बजे भोपाल आएगी। रात 1:27 बजे हबीबगंज से प्रस्थान करए 2:36 बजे होशंगाबाद व 3:10 बजे इटारसी आएगी। यहां 10 मिनट रुककर सुबह 7:15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!