विशेषज्ञ चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ दे रहे सेवाएं

Post by: Poonam Soni

इटारसी। रेलवे अस्पताल (Railway Hospital) न्यूयार्ड में कोविड मरीजों के इलाज के लिए 24 बेड्स की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। इससे अब इटारसी के कोरोना संक्रमित मरीज यह भर्ती हो, अपना उपचार करवा सकेंगे। कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने रेलवे के वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा कर यह व्यवस्था सुनिश्चित की है। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इटारसी के पदाधिकारियों के साथ समन्वय एवं विशेष प्रयासों से उक्त फैक्ट्री हॉस्पिटल में भी बेड्स एवं आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही हैं।
इटारसी तहसीलदार पूनम साहू (Tehsildar Poonam Sahu) ने बताया कि न्यूयार्ड रेलवे इटारसी में अभी 24 बेड्स की व्यवस्था की गई है। जहां मरीजों का इलाज प्रारंभ हो गया है। इस सीसीसी में विशेषज्ञ चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऑर्डिनेस फैक्ट्री से भी समन्वय स्थापित किया जाकर बेड्स सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!