वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में केसला में हुई भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता

Post by: Rohit Nage

Speech and painting competition held in Kesla on the occasion of Vasant Panchami
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। जन अभियान परिषद केसला के सीएमसीलडीपी के छात्रों द्वारा वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर ब्लॉक समन्वयक विवेक मालवीय ने बताया कि वसंत पंचमी माघ मास के पांचवें दिन मनाया जाता है।

इस दिन विद्या, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था और इसलिए उनसे ज्ञान और कला प्राप्त करने के लिए लोग वसंत पंचमी को सरस्वती पूजा के रूप में मनाते हैं। यह दिन बहुत शुभ होता है। इस अवसर पर सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थी कुमकुम नागेश, सेजल, पूजा, सलोनी, प्रियंका, विक्रम, रोहित, अपूर्वा, विकास, संंध्या, चेतन, मनीष आदि ने भाषण व चित्रकला के माध्यम से मां सरस्वती की महिमा बतायी। परामर्शदाता निधि शर्मा, प्रमोद पुरविया, त्रिलोक मनवारे, व्यंकट चिमानिया मौजूद रहे। आभार राजेश मालवीय ने व्यक्त किया।

error: Content is protected !!