अमृत महोत्सव अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

अमृत महोत्सव अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

होशंगाबाद। शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय (Government Home Science College) में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन एवं गुमनाम सैनानी नायक विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्राचार्य डाॅ कामिनी जैन् ने कहा कि युवा पीढी को अपने जिले के गुमनान नायकों की जानकारी होना चाहिए। जिससें वे समझ सकें कि आजादी कितनी मुश्किलों से प्राप्त हुई है। इतिहास विभाग के प्राध्यापक डाॅ रामबाबू मेहर ने बताया कि होशंगाबाद जिले से 300 से अधिक ऐसे स्वतंत्रता सैनानी है जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। उन्होंने कई स्वतंत्रता सेनानियों के नाम बताए जिनमें नंद किशोर, नर्मदा प्रसाद, सुल्तान खान, गुलजार सिंह, प्रभुनारायण तोमर, हरकचंद मेहतों, पे्रमदास, हीरालाल, लक्ष्मण सिंह, बाबूलाल ग्वाला, सोमदत्त, बलराम आदि शामिल हैं। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पलक जैन, द्वितीय सृष्टि जैन, तृतीय प्रियंका यादव रही। इस अवसर पर काॅलेज के सभी शिक्षकगण एवं छात्राएं मौजूद रहीं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!