इटारसी। संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आदिवासी विकासखंड केसला स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर प्राचार्य सुनील सक्सेना की मौजूदगी में अनेक सांस्कृतिक एवं बौद्धिक कार्यक्रम में स्कूल के छात्राओं ने भागीदारी की। इस दौरान मुख्य रूप से भाषण, पोस्टर प्रदर्शनी के अलावा विविध प्रकार की स्पर्धा संपन्न हुई।
वहीं संविधान दिवस पर स्कूल स्टाफ एवं छात्राओं को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित थे।