इटारसी। शहर में फर्राटा भरते बाइकर्स पर कोई लगाम नहीं है। ऐसे बिगड़े लोगों पर पुलिस कार्रवाई भी नहीं करती, तभी इनके हौसले बुलंद हैं। आज ऐसे ही एक फर्राटा भरते बाइकर्स ने परीक्षा देने जा रहे एक सायकिल सवार छात्र को जोरदार टक्कर मार दी। हालांकि उसे अधिक चोट नहीं आयी।
हादसा शनिवार की सुबह 11:30 बजे का है जब रेलवे स्टेशन से सूरजगंज मार्ग पर ध्यान चंद चौराहे के पास एक बाईकर ने तेज एवं लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाते हुए साइकिल पर सवार एक स्कूली छात्र को टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार छात्र को मामूली चोट आई है।
बताया जा रहा है कि स्कूली छात्र प्रैक्टिकल की परीक्षा में शामिल होने फ्रेन्ड्स हायर सैकेंडरी स्कूल जा रहा था, इस दौरान बाइक पर सवार युवक ने तेजी एवं लापरवाही से मोटरसाइकिल चला कर उक्त छात्र को टक्कर मार दी। इस घटना में वह छात्र मामूली रूप से घायल हो गया। हालांकि सड़क दुर्घटना का यह मामला पुलिस थाने तक नहीं पहुंचा।