इटारसी। डोलरिया थाना (Dolaria Police Station) अंतर्गत ग्राम रतवाड़ा (Village Ratwada) के पास हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत होने की खबर है। हादसा एक सवारी आटो (Ride Auto) पर एक ट्रक पलट जाने से हुआ है, जिसमें दो महिला और एक बच्चे की मौत की खबर है। डोलरिया पुलिस (Doleria Police) अभी मोके पर है और ट्रक को आटो के ऊपर से हटाने का काम चल रहा है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मेन रोड (Main Road) पर एक सवारी आटो जा रहा था और उसी दौरान तेज गति से ट्रक आ रहा था। स्पीड ब्रेकर (Speed Breaker) होने से आटो चालक ने अचानक ब्रेक लगाये तो तेजी गति से आ रहे ट्रक के चालक ने भी ब्रेक लगा दिये जिससे ट्रक आटो के ऊपर पलट गया। डोलरिया थाना प्रभारी आम्रपाली डहाट (Doleria Police Station In-Charge Amrapali Dahat) ने बताया कि घटना में तीन लोगों आरती गौर 36, कंचन गौर 17 और गौरव गौर 12 की मौत की खबर है। तीनों मृतक सिवनी मालवा (Seoni Malwa) के निवासी हैं। तीनों शवों को पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए होशंगाबाद ( Hoshangabad) भेज दिया है।