एस.पी.एम. (SPM) में मनेगा सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह

एस.पी.एम. (SPM) में मनेगा सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह

होशंगाबाद। प्रतिभूति कागज कारख़ाना (Securities paper factory, Hoshangabad), होशंगाबाद में सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह (Vigilance Awareness Week) का आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) की जयंती सप्ताह के उपलक्ष्य मे आयोजित किया जाएगा। जागरूकता सप्‍ताह 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक जारी रहेगा। आयोजन समिति के मुख्‍य समन्वयक एवं सतर्कता विभाग के वरिष्‍ठ सतर्कता अधिकारी डॉ. घनश्‍याम जारेडा (Vigilance Officer Dr. Ghanshyam Jareda) ने कहा कि “सतर्कता हो हम सब का नारा- भ्रष्टाचार मुक्त हमेशा रहेगा देश हमारा” और बताया कि इस सप्‍ताह के दौरान ईमानदारी के प्रति और भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के प्रति, नागरिकों को जागरूक करने के लिए व्हाट्सअप, फेसबुक, ट्विटर एवं यू-ट्यूब इत्यादि सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार किया जावेगा। कारखाना के कर्मचारियों के लिए विभिन्‍न कार्यक्रम तथा प्रतियोगिताए, कोविड-19 से बचाव की गाइडलाइन का पालन करते हुए रखे गये हैं।

इस दौरान कारखाना मुख्य महाप्रबंधक राजेश बंसल (Chief General Manager Rajesh Bansal) के मार्गदर्शन में विवेक ढाके, अतिरिक्त महाप्रबंधक 27 को प्रात: 11 बजे से कारखाना के प्रशासनिक भवन के प्रांगण में कर्मचारियों को नागरिक सत्यनिष्ठा एवं संगठन प्रतिबद्धता की शपथ दिलाते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। यह शपथ ग्रहण का कार्यक्रम हमारे पूरे भारत देश एक ही समय 11 बजे से किया जाता है। इसी क्रम में सप्ताह के दौरान कारखाना में कर्मचारियों के लिए विडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा संवेदीकरण, इंटरनल साफ-सफाई, वाद-विवाद, क्विज, ई-पेम्पलेट तथा ई-स्‍लोगन प्रतियोगिताओं इत्यादि का आयोजन रहेगा।  02 नवम्बर को क्रेता–विक्रेता सम्मेलन का विडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आयोजन एवं समापन होगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!