- – यात्रियों को नागपुर में खाना देने का आश्वासन मिलने पर ट्रेन रवाना
- – दो ट्रेन के यात्रियों ने किया था हंगामा, बमुश्किल माने दोनों ट्रेन के यात्री
इटारसी। आज दोपहर में भारत गौरव यात्रा ट्रेन के यात्रियों ने खराब खाना मिलने की शिकायत करते हुए खाना यहां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ही फेंक दिया और अच्छा खाना की मांग करते हुए ट्रेनों को एक से डेढ़ घंटे रोके रखा। दो ट्रेनों के यात्रियों ने शिकायत करते हुए ट्रेनों को प्लेटफार्म से नहीं बढऩे दिया और खाना की मांग करते रहे। रेलवे के अधिकारियों का सूचना मिलने पर उनको नागपुर में खाना उपलब्ध कराने का आश्वासन देकर किसी तरह से मनाया तब ट्रेन आगे बढ़ सकीं।
रेल जंक्शन इटारसी में भारत गौरव यात्रा ट्रेन 06916 प्लेटफार्म 7 पर दोपहर 2:37 बजे आयी। यहां से यात्रियों के लिए खाना चढ़ाया गया। यात्रियों ने खराब खाने की शिकायत करते हुए प्लेटफार्म पर उतरकर हंगामा किया और अच्छा खाना की मांग की। स्टेशन अधीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान और डीसीआई विनोद वर्मा को सूचना मिलने पर वे अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और यात्रियों को समझाया कि रेलवे की जिम्मेदारी नहीं है, यह किसी निजी कंपनी की जिम्मेदारी थी। यात्री मान नहीं रहे थे। किसी तरह से उनको नागपुर में खाना उपलब्ध कराने की बात करके मनाया और ट्रेन करीब डेढ़ घंटे बाद 4 बजे यहां से रवाना हो सकी।
यात्रियों ने खाना प्लेटफार्म पर फेंका
दो यात्री ट्रेन 06916 और 06908 वाराणसी से चेन्नई की ओर जाने रही थी। ट्रेन 06908 के यात्रियों ने यही शिकायत की। यह ट्रेन भी 2:48 बजे प्लेटफार्म 6 पर आई और 3:44 बजे यहां से रवाना हुई। करीब एक घंटे तक यात्रियों ने प्लेटफार्म पर हंगामा किया। नागपुर में भोजन दिए जाने की शर्त पर ट्रेन इटारसी से रवाना की गई।
निजी कंपनी का थी जिम्मेदारी
रेल सूत्रों के अनुसार भारत गौरव यात्रा ट्रेन में यात्रियों को भोजन परोसने की जिम्मेदारी साउथ इंडिया की कोई निजी एजेंसी एसआरएम ट्रेवल्स की थी। इसमें रेलवे का कोई लेना-देना नहीं था। रेलवे स्टेशन पर हंगामा करने पर स्थानीय रेल अधिकारियों ने जाकर यात्रियों को समझाने का प्रयास किया और काफी देर तक हंगामा करने के बाद आखिरकार नागपुर में खाना मिलने की बात पर यात्री माने, तभी ट्रेन आगे बढ़ सकी।