Sports: फिट इंडिया यूथ क्लब की खेल गतिविधियां 14 सितंबर तक

Post by: Poonam Soni

बैतूल। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित नेहरू युवा संगठन(Nehru Youth Organization) द्वारा 15 अगस्त को फिट इंडिया यूथ क्लब( Fit India Youth Club) का शुभारंभ किया गया। क्लब द्वारा आंतरिक खेलों(Indoor games), फ्रीडम, रन, योगा, स्ट्रेचिंग, डांस, ऐरोबिक्स, व्यायाम, रस्सी कूद, पतंग उड़ाना, सीढिया चढना जैसी गतिविधियों का आयोजन 15 से 24 अगस्त तक किया जा रहा है। साथ ही आउटडोर खेल(Outdoor sports) जैसे जॉगिंग, सोलो रन, वॉक, प्लोग रन, साइकिलिंग व पौराणिक खेल 25 अगस्त से 14 सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे। जिला युवा समन्वयक ओमकार स्वामी ने बताया कि उक्त आंतरिक एवं बाह्य खेल गतिविधियां नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिले के गांवों में आयोजित की जाएगी। इन गतिविधियों में कोरोना संक्रमण से बचने हेतु मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!