इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College) में मतदान जागरूकता स्वीप अभियान के अंतर्गत खेल प्रतियोगिताएं खो खो एवं चम्मच दौड़ आयोजित की गई।
प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पलक चौधरी, द्वितीय पायल व तृतीय स्थान पर सुनैना पवार रही।
इसी प्रकार खो खो में शिखा साहू प्रथम, सेजल चौरे द्वितीय एवं कीर्ति यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान डॉ.रश्मि तिवारी, डा. ओपी शर्मा, डॉ संतोष अहिरवार, डॉ. अशूनता कुजूर, खेल अधिकारी संजीव कैथवास, डॉ.अर्चना शर्मा, डॉ.आशुतोष मालवीय एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।