सीएमसीएल डीपी की कक्षा में स्पोर्ट्स डे मनाया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज विकासखंड केसला में संचालित जन अभियान परिषद द्वारा सीएमसीएल डीपी की कक्षा में स्पोर्ट्स डे मनाया गया। सीएमसीएलडीपी की कक्षा में मास्टर ऑफ सोशल वर्क और बैचलर ऑफ सोशल वर्क के विद्यार्थी अध्यनत हैं। आज स्पोर्ट्स डे के उपलक्ष में सभी विद्यार्थियों को म्यूजिकल चेयर, बोरा रेस, पेअर दौड़, मटका फोड़, क्रिकेट और बैलून बचाओ खेल आयोजित किए।

सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ इसमें अपनी सहभागिता ली और बताया कि लंबे अंतराल के बाद आज वापस से उनको अपने बचपन के दिन और स्कूल के दिन याद आए। सभी विजेताओं को नामांकुर नव अभ्युदय संस्था ने पुरस्कार वितरण किया। सुमन सिंह ने बताया कि ये कोर्स चित्रकूट यूनिवर्सिटी सतना से एफिलिएटेड हैं और कुल 130 विद्यार्थी पूरे केसला से आते हैं।

इस मौके पर विकासखंड समन्वयक विवेक मालवीय संस्था, प्रभारी दीपक मालवीय परामर्शदाता सुमन सिंह, त्रिलोक मनवारे, व्यंकट चिमानिया और अंतराम बामने उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!