खेल सामग्री वितरित
हॉकी फीडर सेंटर के खिलाड़ियों को खेल सामग्री वितरित
होशंगाबाद। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले में संचालित फीडर सेंटर के 80 नवोदित खिलाडिय़ों को खेल सामग्री का वितरण किया गया।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी उमा पटेल ने बताया कि इस दौरान होशंगाबाद फीडर सेंटर के 20 बालक व 20 बालिकाओं और इटारसी हॉकी फीडर सेंटर के 20 बालक और 20 बालिकाओं को हॉकी फीडर सेंटर की खेल सामग्री वितरित की गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरण सिंघ (SP Dr. Gurukaran Singh) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह (Additional SP Awadhesh Pratap Singh), जिला खेल अधिकारी उमा पटेल (District Sports Officer Uma Patel) व कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।
TAGS Hockey Feeder Center