नर्मदापुरम। समेरिटंस स्कूल की छात्रा चारु चीचाम से शुक्रवार को प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने अपने भोपाल स्थित निवास पर मिलकर शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारी होनहार बेटी चारु ने अपनी प्रतिभा के बल पर न केवल प्रदेश का बल्कि देश का नाम भी रोशन किया है, हमें इस बेटी पर गर्व है।
ज्ञात हो कि चारु ने हाल ही में रूस में आयोजित 8 वी चिल्ड्रन एशियन गेम कुराश में कांस्य पदक जीता है। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने वाली वह प्रदेश की एकमात्र खिलाड़ी थी। ज्ञात रहे कि चारु इसके पहले कई राष्ट्रीय मैडल जीत चुकी है। चारु के साथ उसकी कोच वैशाली तिवारी भी मौजूद थी। चारु की उपलब्धि पर समेरिटंस ग्रुप के डॉ. आशुतोष शर्मा और प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।