नर्मदापुरम। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखण्डों में 8 मई से 8 जून तक नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे।
8 मई को जिला मुख्यालय स्थित हॉकी टर्फ मैदान नर्मदापुरम में शाम 5:00 बजे ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया जाएगा।
इन शिविरों में फुटबॉल, टेनिस, स्विमिंग, आर्चरी, स्केटिंग, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, हॉकी, बैली वॉल, कराते, तथा खो-खो सहित अन्य खेल गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
यह खेल गतिविधियां प्रात: 6.30 से 8.30 बजे तक तथा शाम को 5 बजे से 7 बजे तक आयोजित की जाएंगी। सभी खेल गतिविधियों की अवधि 30 दिवस की रहेगी। ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए खिलाड़ी निर्धारित समय एवं स्थान पर नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।