बाढग़्रस्त क्षेत्र में छिड़काव और सफाई जारी

बाढग़्रस्त क्षेत्र में छिड़काव और सफाई जारी

होशंगाबाद। नगर पालिका Nagarpalika द्वारा विगत दिनों आई बाढ़ Flood के कारण नगर के निचले क्षेत्रों Lower areas में विशेषकर आदमगढ़, बंगाली कॉलोनी, महिमा नगर, ग्वालटोली क्षेत्र में जलभराव के कारण कूड़ा, मलबा एवं कचरा एकत्र हो गया था, उसे हटाने का कार्य सीएमओ माधुरी शर्मा के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी सुनील तिवारी के नेतृत्व में दो दल बनाकर किया जा रहा है।

प्रतिदिन 30 से 32 ट्राली कचरा हटाया जा रहा है तथा दूसरा दल बाजार क्षेत्र की सफाई कर रहा है। इस समय ब्लीचिंग पाउडर, एंटी मलेरिया ऑयल का छिड़काव भी किया जा रहा है, ताकि बीमारियों से नागरिकों का बचाव हो सके। नगर पालिका द्वारा निरंतर साफ सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। सीएमओ माधुरी शर्मा ने जलभराव के क्षेत्रों में रहने वाले सभी नागरिकों से अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखने का आग्रह किया है, नगर पालिका द्वारा निरंतर सफाई का कार्य कराया जा रहा है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!