इटारसी। डेंगू (Dengue), मलेरिया (Malaria), चिकनगुनिया (Chikungunya) आदि बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर पालिका परिषद इटारसी (Municipal Council Itarsi) की स्वास्थ्य शाखा के स्वच्छता दूतों द्वारा नालियों में एवं पानी ठहरने वाले स्थान पर मलेरिया तेल का छिडक़ाव किया जा रहा है।
डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए नगर पालिका ने सफाई अभियान को तेज करने के साथ ही युद्ध स्तर पर एंटी लार्वा, चूना व मलेरिया ऑयल का छिडक़ाव शरू कराया है। जलभराव वाले क्षेत्रों में और नालियों में यह छिडक़ाव कराया जा रहा है।
बुखार के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए टायफाइड, डेंगू और मलेरिया बुखार से लोगों को बचाने तथा अन्य संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए पूरे नगर में विशेष साफ सफाई अभियान के अलावा छिडक़ाव कराया जा रहा है। नगर पालिका के स्वच्छता विभाग के अनुसार अभी छिडक़ाव का कार्य लगातार जारी रहेगा। इसके अलावा विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया है।